हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का निगम चुनावों में सकारात्मक असर पड़ेगा: सुभाष बराला - subhash barala farmers protest

किसान आंदोलन का निगम चुनावों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. ये बात बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कही. बीजेपी ने सुभाष बराला को अंबाला नगर निगम चुनाव की जिम्मदारी सौंपी है.

subhash barala
subhash barala

By

Published : Dec 2, 2020, 10:04 PM IST

अंबाला:जिले में नगर निगम चुनावों का शंखनाद अब किसी भी वक्त हो सकता है. ऐसे में भाजपा ने भी निगम चुनावों के लिए कमर कस ली है. इन चुनावों का जिम्मा भाजपा ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के कंधों पर डाला है. इसी कड़ी में बराला ने अंबाला में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

मीटिंग के बाद सुभाष बराला ने बताया कि नगर निगम चुनावों में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने इच्छुक दावेदारों से आवेदन मांगे थे. जिसके बाद अभी तक 20 वार्डों के लिए 55 आवेदन आ चुके हैं.

किसान आंदोलन का निगम चुनावों में सकारात्मक असर पड़ेगा: सुभाष बराला

गठबंधन के चलते भाजपा के लिए टिकटों का बंटवारा इस बार आसान नहीं होगा. ऐसे में टिकट बंटवारे के सवाल पर बराला ने बताया कि गठबंधन को मद्देनजर रखते हुए भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति टिकट बंटवारे का फैसला करेगी. बराला ने दावा किया कि इन चुनावों में भी भाजपा जीत हासिल करेगी.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में कल हो सकती है नगर निगम चुनाव की घोषणा

किसान धरने पर हैं और अन्य वर्गों में भी सरकार के प्रति रोष है. ऐसे में किसानों का मुद्दा इन चुनावों में क्या प्रभाव डालेगा. इस सवाल के जवाब में बराला ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की किसानों के साथ वार्ता जारी है और ये कानून किसान के फायदे के लिए हैं. ऐसे में इन चुनावों पर इस मुद्दे का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details