अंबाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अंबाला डिवीजन के रेलवे DRM के साथ मीटिंग की. इस बैठक में बराला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामों को जल्द शुरू करवाने को लेकर चर्चा की. बराला ने उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले काम शुरू हो जाएगा.
चुनाव से पहले पूरे होंगे रेलवे के बचे काम, बराला ने DRM के साथ की बैठक - barala meeting with railway\
रेलवे अधिकारियों के साथ सुभाष बराला ने बैठक की बैठक में DRM सहित कई अधिकारी मौजूद रहे अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामों को लेकर की चर्चा
DRM के साथ बैठक करते सुभाष बाराला
अंबाला में पत्रकारों से बात करते सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन के रोमैप पर भी चर्चा की है. सरकार ने अपनी घोषणओं को लगभग पूरा कर लिया है. जो काम रह गये हैं उन्हें भी जल्द पूरा लिया जाएगा. बराला ने कहा कि हम चुनावो में किए सभी वादों को पूरा करके ही अगले चुनावो में जनता के बीच जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-'सिपाहियों' के सहारे बीजेपी ने 'सियासत के शहंशाहों' को दी मात, इस रणनीति की कोई काट नहीं !