अंबाला: कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थान लंबे वक्त से बंद हैं. ऐसे में प्रदेश की गठबंधन सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. नए फैसले के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 10वीं क्लास पास आउट विद्यार्थी घर बैठे 11वीं क्लास में दाखिला ले सकेंगे.
इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने बताया कि अब विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिले के स्कूलों के चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे. सुधीर कालरा ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को घर बैठे ही व्हाट्स एप के जरिये अपने डॉक्यूमेंट्स प्रिंसिपल को सबमिट करवाने होंगे.