हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी घर बैठे ही ले सकेंगे 11वीं कक्षा में ऑनलाइन एडमिशन

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए सरकारी स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब वो घर बैठकर ही दाखिला करवा सकते हैं.

Students of Haryana government schools
Students of Haryana government schools

By

Published : Jul 15, 2020, 2:26 PM IST

अंबाला: कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थान लंबे वक्त से बंद हैं. ऐसे में प्रदेश की गठबंधन सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. नए फैसले के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 10वीं क्लास पास आउट विद्यार्थी घर बैठे 11वीं क्लास में दाखिला ले सकेंगे.

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी घर बैठे ही ले सकेंगे 11वीं कक्षा में ऑनलाइन एडमिशन

इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने बताया कि अब विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिले के स्कूलों के चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे. सुधीर कालरा ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को घर बैठे ही व्हाट्स एप के जरिये अपने डॉक्यूमेंट्स प्रिंसिपल को सबमिट करवाने होंगे.

ये भी पढ़ें- दो घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से गुरुग्राम तक का सफर, 20 हजार करोड़ की परियोजना लॉन्च

अगर डॉक्यूमेंट्स में कोई कमी रही तो प्रिसिंपल ऑफिस की तरफ से कॉल करके बचे हुए डॉक्यूमेंट्स मंगवाए जाएंगे. सुधीर कालरा ने बताया कि इसके विद्यार्थियों को इसके लिए कोई फीस भी नहीं भरवानी पड़ेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details