हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट छात्रों को नहीं दी जाए एंट्री - हरियाणा छात्र मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य

कोरोना के केस 25 फीसदी स्कूलों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के स्कूलों में किसी भी छात्र को नहीं आने दिया जाए.

students medical certificate mandatory haryana
स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी

By

Published : Mar 3, 2021, 4:41 PM IST

अंबाला:हरियाणा में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. पिछले 10 दिनों में जीटी रोड बेल्ट में कोरोना के केस ज्यादा देखने को मिले हैं. बीते रोज ही करनाल के सैनिक स्कूल में 54 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि कोरोना के केस 25 फीसदी स्कूलों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के स्कूलों में किसी भी छात्र को नहीं आने दिया जाए.

स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि कोई भी बच्चा या टीचर बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के स्कूल में नहीं आएगा. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और स्कूल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी जरूरी है.

ये भी पढ़िए:करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही पुलिस विभाग को भी कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलता है तो उसका चालान काटा जाए. इसके साथ ही संक्रमण फैलाने वाली धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details