हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 महीने बाद खुले कॉलेज, लेकिन कोरोना के डर से कम संख्या में कॉलेज पहुंचे छात्र - अंबाला 8 महीने बाद कॉलेज खुले

लंबे अंतराल के बाद कॉलेज खुल चुके है जिसके तहत छात्रों का आना भी शुरु हो गया है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे. हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सारी व्यव्स्था कर दी गई है.

students arrive in college after eight months in ambala
8 महीने बाद खुले कॉलेज, लेकिन कोरोना के डर से कम संख्या में कॉलेज पहुंचे छात्र

By

Published : Nov 18, 2020, 3:50 PM IST

अंबाला:हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कॉलेजों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद छात्रों का आना भी शुरू हो चुका है. आठ महीने बाद कॉलेज खुलने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है जिसकी वजह से बहुत कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे.

इस दौरान छात्रों का कहना था कि कॉलेज खुलने से वो काफी खुश है क्यों कि अब उनकी पढ़ाई सुचारू ढंग से हो सकेगी. छात्रों का कहना था कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. छात्रों ने कहा कि ऑफलाइन स्टडी में हम सीधा अध्यापक से अपने सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन स्टडी में कभी इंटरनेट की समस्या रहती थी तो कभी कुछ और समस्या.

8 महीने बाद खुले कॉलेज, लेकिन कोरोना के डर से कम संख्या में कॉलेज पहुंचे छात्र

वहीं कॉलेज प्रबंधन भी कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कर रहा है और कॉलेज में हर तरह की सावधानी बरती जा रही है. कॉलेज में एंट्री के वक्त छात्रों के तापमान की जांच समेत सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़िए:8 महीने बाद खुली कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो बैच में दिए जा रहे लेक्चर

वहीं कॉलेज प्रबंधन भी कोरोना संक्रमण के मामलों बढ़ौतरी होने से चिंतित है. प्रिंसिपल राजिंद्र सिंह का कहना है कि जो छात्र कॉलेज आ रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि अब 90 छात्रों की जगह 45 से 45 छात्रों को नियमित दूरी पर बिठाने की व्यवस्था की गई है. सभी को मॉस्क पहनना जरुरी है, कालेज प्रांगण सहित क्लास रूम को भी सेनेटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details