अंबाला: किसी भी साफ सुथरे शहर के लिए अच्छी सीवरेज और नालों की व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है. अगर सीवरेज और नालों की व्यवस्था सही नहीं हो तो शहर के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल है अंबाला छावनी के निवासियों का. पानी निकासी, अच्छी सीवरेज व्यवस्था, नालों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से दशकों से ये लोग परेशान हैं. कहने को तो ये गृह मंत्री अनिल विज का गृह जिला है. इसके बाद भी यहां के लोग गंदगी के साथ जीने को मजबूर हैं.
ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले अंबाला छावनी के पक्की सराय इलाके पहुंची. जहां हालात बद से बदतर दिखे. यहां नालियां गंदगी से अटी पड़ी थी. ना ही सीवरेज और पानी निकासी की कोई व्यवस्था दिखी. चमन कौर और फूलवती नाम की महिला ने बताया कि यहां सफाई ना के बराबर है.
'मानसून के दिनों घर में घुस जाता है पानी'
बारिश के दिनों में यहां हालात और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है. पानी निकासी नहीं होने की वजह से बारिश का पानी घरों में चला जाता है. यहां के लोगों ने इस बारे में प्रशासन को भी कई बार बताया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने रुख किया तिब्बत कॉलोनी का. यहां भी तस्वीरें पक्की सराय कॉलोनी जैसी ही दिखी. चारों तरफ गंदगी से भरे नाले. ठहरा हुआ गंदा पानी और अव्यवस्थाओं का अंबार. एक साल पहले इस कॉलोनी के तीन बच्चों की गंदे नाले में गिरकर मौत भी हो गई थी. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.