हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आजाद देश के वो परवाने जिन्होंने देश के लिए दे दी जान लेकिन सरकार ने किया निराश

इस स्वतंत्रता दिवस हम आपको अंबाला के दो ऐसे शहीदों के बारे में बताने जा रहा हैं. जिन्होंने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन आज उनका परिवार सरकार की बेरुखी का शिकार हो रहा है.

अंबाला के वो दो शहीदों के परिवार जो हुए सरकार की बेरुखी के शिकार

By

Published : Aug 15, 2019, 12:19 PM IST

अंबाला:आज देश आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. देश गुलामी की जंजीरों से आजाद होने का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की शहादत को नमन कर उनके परिवार को सम्मान दिया जा रहा है लेकिन आज भी ऐसे कई शहीदों के परिवार हैं जिन्हें सम्मान के नाम पर सरकार ने सिर्फ धोखा दिया है. ऐसा ही एक परिवार शहीद सुरजीत सिंह का भी है. वो सुरजीत सिंह जो 1998 में जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. तब सुरजीत सिंह की उम्र महज 21 साल थी और वो अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.

क्लिक कर देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

ठोकरें खाने को मजबूर शहीद के बुजुर्ग पिता
शहीद सुरजीत सिंह के पिता रि. सूबेदार रवैल सिंह ने बताया कि उनके बेटे को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया गया, लेकिन आर्थिक सहायता के नाम पर उन्हें सिर्फ 20 हजार रुपये दिए गए. उन्हें हरियाणा सरकार ने पेट्रोल पंप देने जैसे ना जाने कितने वादे किए, लेकिन सरकार ने वो वादे आज तक पूरे नहीं किए. शहीद सुरजीत सिंह का परिवार सरकार की बेरुखी का इकलौता शिकार परिवार नहीं है. अंबाला के ही शहीद रणबीर सिंह का परिवार भी ऐसी ही अनदेखी का शिकार है.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: आजादी का वो 'परवाना', जिसने आजाद भारत के ख्वाब के लिए जिंदगी भर नहीं की शादी

शहीद रणबीर सिंह के बलिदान को भूल गई सरकार!
शहीद रणबीर सिंह साल 2008 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद रणबीर सिंह की पत्नी कमलेश ने उनकी बाइक को कांच के शीशे में संभालकर रखा है. जिससे शहीद रणबीर सिंह की यादों को संजो कर रखा जा सके. उनके बड़े बेटे को हाल ही में हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी दे दी है लेकिन शहीद रणबीर सिंह के परिवार की मांग है कि उनके सम्मान में शहीद स्मारक बनाया जाए. जिससे पूरा देश उनके बलिदान को याद रखें.

शहीदों के परिवार की अनदेखी कब तक?
एक तरफ शहीद सुरजीत सिंह के बूढ़े पिता हैं जो इस उम्र में भी चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक के चक्क काट रहे हैं. सिर्फ इस उम्मीद में की शायद सरकार को अपना वादा याद आ जाए. वहीं दूसरी तरफ शहीद रणबीर सिंह का परिवार है जो उनकी याद में शहीद स्मारक की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details