हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार - अंबाला पूर्व विधायक के बेटे पर हत्या का आरोप

अंबाला पुलिस ने बीजेपी पूर्व विधायक मास्टर शिव प्रसाद के बेटे को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला...

BJP MLA arrested for attempt of murder
हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 4:18 PM IST

अंबाला:शहर के पूर्व विधायक रहे मास्टर शिव प्रसाद का बेटा हत्या की साजिश में गिरफ्तार हुआ है. दरअसल, मामला 6 दिसंबर की रात का है. जब एक होटल व्यापारी पर फायरिंग हुई थी. फायर करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे.

बता दें कि अंबाला- हिसार हाईवे पर 6 दिसंबर की रात को होटल व्यापारी राजेश कुमार पर बाइक सवारों ने गोलियां दागी थी, लेकिन गोली राजेश के सिर को छूकर निकल गई और राजेश की जान बच गई. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन होटल व्यापारी के कई मामले कोर्ट में होने के चलते सही दिशा में जांच आगे नहीं बढ़ा पा रही थी. पुलिस के पास पंजाब के लुधियाना नंबर की बाइक का अधूरा नंबर था. जांच में वो वकील का निकला और वकील का भाई सुखविंदर उर्फ मोनी अपराधी प्रवृत्ति का है. उसने लुधियाना में हाल ही में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया.

हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

दरअसल, अंबाला शहर से तीन बार भाजपा के विधायक रहे मास्टर शिव प्रसाद के बेटे और भाजपा नेता अनिल कुमार और उनके पड़ोसी दुकानदार देवेंद्र और जितेंद्र से दुकानों के कब्जे को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. जांच में सामने आया कि इन सभी ने मिलकर प्रोफेशनल किलर सुखविंदर उर्फ मोनी से आठ लाख में राजेश की मौत का सौदा तय किया. जिसके लिए उन्होंने तीन लाख से ऊपर की रकम भी चुका दी थी. किलर से इनका संपर्क देवेंद्र की बुआ के बेटे रोहित उर्फ मोनू चावला ने करवाया था.

ये भी पढ़िए:दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए AAP और कांग्रेस ने मिलाया हाथ - हरसिमरत कौर बादल

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी भाजपा नेता अनिल कुमार, जितेंद्र, देवेंद्र उर्फ टीटू और रोहित उर्फ मोनू चावला को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन प्रोफेशनल किलर सुखविंदर उर्फ मोनी लुधियाना जेल में है. इसके अलावा पुलिस दर्पण सिंगला और जतिन की भी तलाश कर रही है, जो इस हमले में मोनी के साथ थे. फिलहाल पुलिस मोनी को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details