अंबालाः हरियाणा शिक्षा विभाग अब प्रदेश के स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की सुधार में जुटा हुआ है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया है हरियाणा में शिक्षा के सुधार के लिए 12वीं कक्षा के बच्चों लिए स्मार्ट क्लासेस लगवाने का प्लान बनाया है. उन्होंने बताया है कि 12वीं में सफल होने के बाद छोटी क्लासेस में भी स्मार्ट क्लासेस चलाई जाएगी.
12वीं में शुरू होगी स्मार्ट क्लासेस- शिक्षा मंत्री
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि इससे पहले भी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर एजुसेट लागू किया था. सरकार ने कोशिश की हर क्लास के बच्चे तक सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी एजुसेट पूरी तरह फेल रहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे में हमने प्लान बनाया है कि स्मार्ट क्लासेस पहले केवल 12वीं कक्षाओं में ही लगाई जाए. उसके बाद धीरे-धीरे निचली क्लासे में चालू करें ताकि ये योजना सफल हो सके.
हरियाणा के स्कूल दिल्ली से बेहतर- शिक्षा मंत्री
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकारी स्कूलों को लेकर किए गए दावों पर कंवरपाल गुर्जर ने तंज कसा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के स्कूल बेहतर है. दिल्ली सरकार ने सिर्फ शोर मचा रखा है उनके पास मात्र 119 स्कूल है वहीं हरियाणा के पास साढ़े 14 हजार स्कूल है. ऐसे में हमारे स्कूलों की बिल्डिंग और रिजल्ट दोनों अच्छे हैं.