हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत - narayangarh road accident

अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई. हादसा कैंटर और ऑटो के बीच हुआ.

ambala road accident
ambala road accident

By

Published : Dec 18, 2020, 8:38 PM IST

अंबाला:शुक्रवार दोपहर बाद एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा कैंटर और ऑटो के बीच टक्कर से हुआ. हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक को पुलिस ने पीछा कर काबू कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक अंबाला के नारायणगढ इलाके में जॉली गांव के पास ऑटो मे पांच सवारियां बैठी थी, जिसके बाद जब ऑटो बरसुमाजरा के पास पहुंचा तो एक कैंटर ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई.

अंबाला में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

कैंटर चालक को पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद स्थानीय लोग घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे कि महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी कैंटर चालक का पीछा किया और उसके काबू कर लिया.

अंबाला में बड़ा सड़क हादसा.

6 सवारियों की मौत

सभी को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ लाया गया. यहां पर 81 साल के मेहरचंद निवासी अंधेरी, 33 साल के सुनील (चालक) निवासी कंजाल, 60 साल की सलामती निवासी काठगढ़, 62 साल के गफरदीन निवासी ओखल की मौत हो गई. एक और महिला की मौत हुई जबकि उसकी पहचान नही हों पाई है. एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, उसने भी बाद में दम तोड़ दिया. देर शाम पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढे़ं-पानीपत: जीटी रोड पर ओवरटेक करते हुए एक गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details