अंबाला: हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को भेजने का सिलसिला जारी है. लगातार तीसरे दिन भी हरियाणा से तीसरी श्रमिक स्पेशन ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई. अंबाला छावनी से भागलपुर रवाना से हुई इस ट्रेने में 1400 यात्री रवाना हुए. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से मजदूर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचे.
जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को को फूड पैकेट, पानी बोतल, मास्क और सैनिटाईजर भी उपलब्ध करवाया गया. घर जाते समय प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन में अंबाला जिले से कोई प्रवासी मजदूर रजिस्टर्ड नहीं था. सभी मजदूर सोनीपत, जींद, गुरुग्राम, भिवानी, दादरी, रोहतक, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, झज्जर, नारनौल और हिसार जिलों से आए थे.