हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: स्कूल विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली - अंबाला

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई.

शिक्षा बचाओ रैली

By

Published : Feb 23, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 10:27 PM IST

अंबाला: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को प्रदेश स्तरीय शिक्षा बचाओ रैली हुई. जिसमें प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य निजी स्कूलों की समस्याओं को उठाना था.रैली को NISA के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने संबोधित किया. इस दौरान निजी स्कूलों ने कहा कि ये लड़ाई स्कूलों को बचाने की नहीं बल्कि शिक्षा को बचाने की है.

बता दें कि रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना था ताकि सरकार निजी स्कूलों की मांगो को पूरा करे. इस मौके पर निजी स्कूलों ने मांग रखी कि बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट दिए जाए ताकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी उनका हक मिले. निजी स्कूलों का कहना है कि इससे निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की सैलरी भी बढ़ेगी. इस दौरान TAD क्वालीफाई किए जाने का मामला भी उठा. जो टीचर इस कोर्स को नहीं करता तो उसे निकाल दिया जाएगा.

शिक्षा बचाओ रैली

इस दौरान मंच से बोलते हुए कुलभूषण शर्मा ने कहा जो हमें निकालना चाहते हैं क्यों न हम उन्हें निकाल दे? कुलभूषण शर्मा ने कहा उनकी कोशिश शिक्षा को बचाने की है स्कूलों को नहीं यदि आप सुरक्षित रहेंगे तभी स्कूल बचेंगे. उन्होंने कहा स्कूल गलत करेगा वे उनके खिलाफ भी है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details