अंबाला: सोमवार को अंबाला में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा को खंडित (Udham Singh statue vandalized in Ambala) करने का मामला सामने आया है. पहले भी अंबाला शहर के शहीद उधम सिंह चौंक पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा का खंडन हुआ था. एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा की बाजू को तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. SHO ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी ने शहीद उधम सिंह चौक मूर्ति की बाजू को तोड़ा है, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शहीद उधम सिंह की मूर्ति को खंडित करने वाले की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.