अंबाला: अंबाला में बेटी बचाओ अभियान को 2020 में बड़ा झटका लगा है. 2019 में हरियाणा में बेटी बचाओ अभियान में अव्वल रहने वाला अंबाला 2020 में आठवें स्थान पर फिसल गया है. पिछले साल अंबाला में प्रति हजार लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या 959 रही थी, तो वहीं इस साल ये संख्या कम होकर 931 रही.
अंबाला सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने इस बात को स्वीकार हुए कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण जितना वो भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ कार्यवाई करते थे नहीं कर पाए , जिसके कारण सेक्स रेश्यो में 28 प्वाइंट की गिरावट आयी है.