हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: सीवरेज ओवरफ्लो और नालियों में भरी गंदगी, इस हाल में जीने को मजबूर लोग - कैथ माजरी अंबाला में सीवरेज की समस्या

अंबाला शहर के कैथ माजरी इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है.

sewage overflow problem in kaith majri ambala
सीवरेज ओवरफ्लो से परेशान लोग

By

Published : Jan 4, 2020, 1:00 PM IST

अंबाला: अंबाला शहर की गिनती वैसे विकसित क्षेत्रों में की जाती है, लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां आज भी गंदगी का अंबार लगा है. इसी गंदगी और सीवरेज की समस्या से कैथ माजरी इलाके के लोग भी जूझ रहे हैं. इन लोगों की सुध ना तो नगर निगम और ना ही पब्लिक हेल्थ विभाग ले रहा है.

दरअसल, अंबाला शहर के कैथ माजरी इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. गंदे पानी को रोकने के लिए लोगों ने सीवरेज के ढक्कन पर बोरियां लगाई है ताकि पानी को कुछ हद तक रोका जा सके.

सीवरेज ओवरफ्लो होने से परेशान लोग

सीवरेज ओवरफ्लो से परेशान लोग
एक तरफ सीवरेज का गंदा पानी तो वहीं दूसरी तरफ नालियों में भरी गंदगी से भी कैथ माजरी के लोग परेशान है. लोगों ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक दिन आकर ही इलाके की सफाई करते हैं और सफाई के बदले में उनसे 50 से 100 रुपये महीना भी लेते हैं.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम नगर निगम में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार! चीफ विजिलेंस अधिकारी रखेगा पैनी नजर

मंगलवार तक सफाई का आश्वासन

वही मौके पर मिले नगर निगम वार्ड नंबर 3 के सफाई कर्मचारियों के दरोगा सतपाल ने कहा कि सीवरेज का काम नगर निगम के अंडर नहीं बल्कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अंडर आता है. रही बात नालियों की सफाई की बात तो अभी ठंड ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी छुट्टी पर थे. अब सर्दी कम होने के बाद एक से दो दिन में नालियों की सफाई कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details