अंबाला: अंबाला शहर की गिनती वैसे विकसित क्षेत्रों में की जाती है, लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां आज भी गंदगी का अंबार लगा है. इसी गंदगी और सीवरेज की समस्या से कैथ माजरी इलाके के लोग भी जूझ रहे हैं. इन लोगों की सुध ना तो नगर निगम और ना ही पब्लिक हेल्थ विभाग ले रहा है.
दरअसल, अंबाला शहर के कैथ माजरी इलाके के लोग कई दिनों से सीवरेज के ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है. गंदे पानी को रोकने के लिए लोगों ने सीवरेज के ढक्कन पर बोरियां लगाई है ताकि पानी को कुछ हद तक रोका जा सके.
सीवरेज ओवरफ्लो से परेशान लोग
एक तरफ सीवरेज का गंदा पानी तो वहीं दूसरी तरफ नालियों में भरी गंदगी से भी कैथ माजरी के लोग परेशान है. लोगों ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक दिन आकर ही इलाके की सफाई करते हैं और सफाई के बदले में उनसे 50 से 100 रुपये महीना भी लेते हैं.