अंबाला:देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पहले की तरह ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है, तो वहीं कुछ राज्य कोरोना नियमों को लेकर जनता पर सख्ताई से कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी बीच हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर दिखने लगा है. अंबाला जिला बार एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वकीलों को अपने केसों की सुनवाई पर आने से छूट मिलेगी ओर उनको घर बैठे ही केस में अगली तारीख दे दी जाएगी. इसके अलावा, गंभीर बीमारी से ग्रस्त वकीलों को भी केस की सुनवाई में आने से छूट रहेगी.
ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा