अंबाला: आत्मनिर्भर भारत बनाने की राह पर हरियाणा सरकार ने एक अनूठी पहल शुरु की है. जिसके अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण इलाको में रहने वाली महिलाएं बनाकर पैसा कमा रही हैं. इस काम के लिए महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए हैं. जो इन मास्क को बनाने से लेकर मार्केट में बिक्री तक सारे काम कर रही हैं. इन मास्क की बिक्री भी महिलाएं ही करती हैं.
बता दे कि अंबाला जिले में 6 मास्क बिक्री केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 3 अंबाला शहर, एक बराड़ा, एक साहा और एक नारायणगढ़ में है. जहां से कोई भी आम इंसान इन मास्क को बाजार में बिक रहे मास्क से कम दाम पर खरीद सकता है. ये मास्क सस्ते के साथ री यूज्ड मास्क हैं. इनको कई-कई बार धोकर प्रयोग में लगाया जा सकता है.
इन केंद्रों पर ये मास्क कोई भी इंसान मात्र 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक खरीद सकता है. इसके साथ ही कुछ संगठनों की मदद से इन केंद्रों पर सैनिटाइजर भी बेचे जा रहे हैं. ये सैनिटाइजर आपको इन केंद्र पर 30 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में मिल जाएंगे. ये मास्क और सैनिटाइजर बाजार में मिल रहे मास्क और सैनिटाइजर की तुलना में काफी सस्ते हैं.