अंबाला: हरियाणा के अंबाला में 173 साल पुराने होली रिडीमर कैथोलिक चर्च सहित नगर स्थित सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को दो अज्ञात युवक प्रभु यीशु की प्रतिमा खण्डित करके (Jesus christs statue vandalized in ambala) फरार हो गए थे. पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से मौके पर चर्च की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया था. इसके बाद चर्च के आस-पास पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
क्रिसमिस वाले दिन देर रात दो युवकों द्वारा होली रिडीमर केथोलिक चर्च के बाहर लगी यीशु की मूर्ति तोड़कर फरार हो जाने से एक समाज में रोष फैल गया था. इसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस से सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद अंबाला पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने एसएचओ अंबाला कैंट और थाना सदर को सभी चर्च की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. अंबाला पुलिस ने चर्च के फादर पतरस मुंडू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति चर्च में घुसने, बाहर लगी यीशु की मूर्ति को खंडित करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.