अंबाला:भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत गृह मंत्री ने दीप प्रज्वलित करके की. इस मौके पर भाजपा के कार्यकता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट लॉन्च, 40 शहरों की प्रॉपर्टी का डाटा किया ऑनलाइन
गृह मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अंबाला में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. इस मौके पर सभी को अंबाला में बन रहे साइंस म्यूजियम के बारे में दिखाया गया कि जब वो बनकर तैयार हो जायेगा तो कैसा लगेगा. इस मौके पर गृह मंत्री ने कहा की अंबाला में हो रहे विकास कार्यों से सभी कार्यकर्ता वाकिफ रहें, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंबाला में BJP ने किया साइंस प्रदर्शनी का आयोजन ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अनिल विज ने पतंग उड़ाकर देश की GDP के लिए की कामना
अनिल विज द्वारा जब स्क्रीन पर अंबालाा में बन रहे सभी विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिखाया गया तो सभी कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर गृह मंत्री का शुक्रिया किया.