अंबाला: हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉनफ्रेंस के सदस्यों ने 5वीं से ऊपर की कक्षाओं को क्रमबद्ध तरीके से खोलने के लिए अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल से मुलाकात की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉनफ्रेंस के सचिव प्रशांत मुंजल ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में हर व्यवसाय खुल चुका है. टूरिज्म भी खुल गया है. ऐसे में सिर्फ स्कूलों को ना खोलने का कोई औचित्य नही है. जिसके चलते हमने विधायक असीम गोयल के जरिये स्कूलों में 5वीं से ऊपर की सभी कक्षाओं को क्रमबद्ध तरीके से खोलने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम ट्रासंपोर्ट भी मुहैया करवाएंगे.
वहीं विधायक असीम गोयल ने कहा कि इनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी. इसके इलावा उनसे मिलने का समय भी मुहैया करवाया जाएगा.
5वीं से ऊपर की कक्षाओं को क्रमवद्ध तरीके से खोलने के लिए स्कूलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - अंबाला विधायक असीम गोयल
अंबाला में 5वीं तक के स्कूल खोलने की मांग की जा रही है. इस संबंध में स्कूल मालिकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉनफ्रेंस अंबाला
Last Updated : Mar 2, 2021, 3:05 PM IST