अंबाला:हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों को शरारिक और मानसिक तनाव से मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूल हेल्थ कार्यक्रम शुरू किया (Health program in government schools of Haryana) जाएगा. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (Haryana School Education Project Council) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार अब स्कूलों में छठवीं क्लास से 12वीं तक के बच्चों को किताबों के माध्यम से अध्यापक स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाएंगे. इसके लिए बकायदा शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में साइंस अध्यापकों को स्वास्थ्य एंबेसडर बनाया गया है. इनकी ट्रेनिंग भी शिक्षा विभाग द्वारा करवाई जा चुकी है.
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब शुरू होगा हेल्थ प्रोग्राम, साइंस टीचर्स को बनाया गया स्वास्थ्य एंबेसडर - हरियाणा के सरकारी स्कूलों में हेल्थ प्रोग्राम
हरियाणा में अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वास्थ्य का पाठ भी पढ़ाया जाएगा. दरअसल हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग (Haryana School Education Department) द्वारा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. इस योजना का मुख्य लक्ष्य बच्चों की मानसिक व शारारिक चुनौतियों व उनकी जिज्ञासा को दूर करना है.
बता दें कि इन किताबों से भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य,खान पान और गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूकता संबंधी पाठ्यक्रम बच्चों को पढ़ाया जाएगा. अंबाला शिक्षा विभाग की संबंधित अधिकारी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस से संबंधित जागरूकता के लिए बच्चों को कोर्स करवाया जाएगा. हर स्कूल में 3 किताबों का एक सेट अध्यापकों के पास पहुंचा दिया गया है. बच्चों के मन और शरीर में पैदा हो रही दुविधाओं के बारे में जागरूकता लाकर उन्हें सही रास्ते पर लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. स्वास्थ्य जीवन शैली,हिंसा,चोटों के खिलाफ सुरक्षा इंटरनेट और सोशल मीडिया का सही उपयोग को बढ़ावा देने विषय पर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग टीचर्स द्वारा किताबों के माध्यम से दी जाएगी.