हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला ITI छात्रों ने तैयार किया सैनिटाइजिंग चैंबर, 10 सैकेंड में सैनिटाइज करने की क्षमता - अंबाला कोविड 19 काउंट

अंबाला स्थित आईटीआई संस्थान के स्टाफ और छात्रों ने मिलकर सैनिटाइजिंग चैंबर बनाया है. 10 से 12 घंटों के अंदर ये चैंबर तैयार किया गया है. चैंबर में सेंसर लगा है, जो सिर्फ 10 सैकेंड तक सैनिटाइजर की बारिश चैंबर के अंदर जाने वाले शख्स पर करता है.

sanitization chamber built in iti ambala
अंबाला IIT छात्रों ने तैयार किया सैनिटाइजिंग चैंबर

By

Published : Apr 9, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 12:06 PM IST

अंबाला:कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला शहर विधानसभा में स्थित आईटीआई संस्थान की ओर से आईटीआई के गेट पर सैनिटाइजिंग चैंबर का निर्माण किया गया, ताकि हर व्यक्ति संस्थान के अंदर पूर्ण रूप से सैनिटाइज होकर ही आ सके.

आईटीआई के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सोडियम हाइपोक्लोराइट लिया और इसके बाद आईटीआई के स्टाफ और कुछ बच्चों की मदद से इसे लगभग 15000 रुपये की लागत से तैयार किया गया. उन्होंने बताया कि इस चेंबर में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जो भी व्यक्ति इस चैंबर से होकर गुजरेगा उस पर 10 सेकंड तक सैनिटाइजर की बारिश होगी.

अंबाला ITI छात्रों ने तैयार किया सैनिटाइजिंग चैंबर

ये भी पढ़िए:जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?

वहीं इस सैनिटाइजिंग चैंबर को बनाने में मदद करने वाले छात्र दीपेश ने बताया कि ये चैंबर कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचाव में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और अगर सरकार हमसे इस तरह के और चैंबर बनाने के लिए कहेगी तो हम और भी तैयार कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 10, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details