अंबाला:कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला शहर विधानसभा में स्थित आईटीआई संस्थान की ओर से आईटीआई के गेट पर सैनिटाइजिंग चैंबर का निर्माण किया गया, ताकि हर व्यक्ति संस्थान के अंदर पूर्ण रूप से सैनिटाइज होकर ही आ सके.
आईटीआई के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सोडियम हाइपोक्लोराइट लिया और इसके बाद आईटीआई के स्टाफ और कुछ बच्चों की मदद से इसे लगभग 15000 रुपये की लागत से तैयार किया गया. उन्होंने बताया कि इस चेंबर में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जो भी व्यक्ति इस चैंबर से होकर गुजरेगा उस पर 10 सेकंड तक सैनिटाइजर की बारिश होगी.