हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

अंबाला में पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अंबाला में प्रदर्शन कर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपने वादे को पूरा करे अन्यथा वे घेराव की तैयारी करेंगे.

Sangharsh Samiti Protest in Ambala
Sangharsh Samiti Protest in Ambala

By

Published : Dec 11, 2022, 12:54 PM IST

अंबाला: पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अंबाला में प्रदर्शन कर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शन के दौरान तमाम विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपने वादे को पूरा करे अन्यथा वे घेराव की तैयारी (Sangharsh Samiti Protest in Ambala) करेंगे.


बता दें कि हरियाणा में कर्मचारी पूरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेशभर में कर्मचारियों ने मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की है. अंबाला में भी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया और डीसी अंबाला को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार उनकी पुरानी पेंशन की मांग की बहाली को पूरा करने का काम करे अन्यथा उन्हें सरकार का घेराव करना (Sangharsh Samiti Protest) पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-हिसार नगर निगम में टेक्निकल शाखा के जेई अब संभालेंगे ब्रांच का काम, प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन में 8 कर्मचारी नियुक्त

कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार पर आरोप भी लगाए कि उनके प्रदर्शन को फेल करने के लिए सरकार ने कमर्चारियों की ड्यूटी परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक करने में लगा दी. उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारी झुकने वाले नहीं है. वहीं कर्मचारियों का ज्ञापन लेने पहुंचे DRO (जिला राजस्व अधिकारी) ने बताया कि वे कर्मचारियों की मांग का ज्ञापन सरकार को भेजने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details