हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गिरफ्तारी देकर पीटीआई शिक्षक बोले, 'कम से कम जेल में रोटी तो मिलेगी' - अंबाला पीटीआई टीचर प्रदर्शन

अंबाला में शुक्रवार को पीटीआई टीचरों ने अपनी गिरफ्तारी दी. पीटीआई टीचरों ने कहा वे पिछले महीने से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनसे मिलने नहीं आया.

sacked pti teacher protest in ambala
sacked pti teacher protest in ambala

By

Published : Aug 14, 2020, 7:00 PM IST

अंबाला: पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का गुस्सा सांतवें आसमान पर चला गया है. प्रदेश भर में पीटीआई टीचरों ने अपनी गिरफ्तारी दी है. अंबाला में भी पीटीआई टीचरों ने जेल भरो आंदोलन चलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी सामूहिक गिरफ्तारी दी.

अंबाला में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, देखें वीडियो

इस दौरान जब बर्खास्त पीटीआई टीचर और अन्य एसोसिएशन के कर्मचारी जिला उपायुक्त कार्यालय की दहलीज पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई, जंहा पर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर खींचातानी हुई. दरअसल उन्हें जिला उपयुक्त के कार्यलय के प्रागण में जाने नहीं दिया गया.

आंदोलनकारियों ने कहा कि देश कल आजादी दिवस मनाने जा रहा है जिसके लिए कई वीरों ने अपनी कुर्बानी दी थी, लेकिन आज हमें उसी आज़ादी से अपनी बात तक नहीं कहने दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि उनका ये आंदोलन और संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती.

बता दें कि, बर्खास्त पीटीआई टीचरों को सर्व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया. इन पीटीआई टीचरों का कहना है कि सरकार ने इस महामारी के दौर में सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और ये भी कहा कि सरकार ने हमारा रोजगार छीना है. दो महीने हो गए हमें लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हमारे घर में चूल्हा तक नहीं जला है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान भाजपा की नई कार्यकारिणी से वसुंधरा के करीबियों के नाम गायब

उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को लेकर आए हैं. वैसे भी हमारे पास खाने को कुछ नही सरकार हमें जेल में कैद करें कम से कम खाना तो दो वक्त नसीब होगा. बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के प्रधान भूपिंदर सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नए पीटीआई अध्यापको की भर्ती को वापस ले और हमारी सेवाएं बहाल करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details