हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आरटीए विभाग और निजी बस चालकों के बीच हुआ जमकर बवाल - अंबाला बस स्टैंड निजी बस चालक बवाल

प्राइवेट बसों के चालकों का कहना है कि जान बूझकर आरटीए विभाग द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है. ट्रांसपोर्ट्स ने चेतावनी दी की अगर विभाग ने मनमानी बंद नहीं की तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ambala bus stand RTA department
आरटीए विभाग और निजी बस चालकों के बीच हुआ जमकर बवाल

By

Published : Jan 24, 2021, 9:13 PM IST

अंबाला: अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रविवार को आरटीए विभाग द्वारा कुछ प्राइवेट बसों के चालान काटने पर जमकर बवाल हुआ. ट्रांसपोर्ट्स का कहना था कि उनकी बसों के सभी दस्तावेज पूरे थे लेकिन आरटीए विभाग ने फिर भी हमारे चालान काट दिए.

ट्रांसपोर्ट्स ने वो दस्तावेज भी दिखाए जिनकी कमी दिखा आरटीए विभाग ने निजी बसों के चालान करते हुए उन्हें इम्पाउंड कर दिया. इसके बाद नाराज ट्रांसपोर्ट्स ने कहा कि ये विभाग द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है. ट्रांसपोर्ट्स का कहना था कि जो बसें बिना टाइम टेबल के चलती हैं उन पर विभाग कोई ध्यान नहीं देता, जबकि उन्हें जान बूझकर तंग किया जा रहा है.

आरटीए विभाग और निजी बस चालकों के बीच हुआ जमकर बवाल

ट्रांसपोर्ट्स ने कहा कि उनकी बसों के चालान ये लिखकर कर दिए गए कि उनके पास ट्रांसपोर्टेशन की अनुमति नहीं है जिसको लेकर ट्रांसपोर्ट्स ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि अगर आरटीए विभाग द्वारा ये गुंडागर्दी खत्म नहीं की गई तो वो सभी निजी ट्रांसपोर्ट्स विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें:नगर निगम ने अंबाला क्लब पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर कसा शिकंजा

वहीं इस पूरे विवाद को लेकर अंबाला कैंट बस स्टैंड के ट्रैफिक इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टाईम टेबल आरटीए विभाग जारी करता है, लेकिन वो ट्रांसपोर्ट्स को टाइम टेबल दिखाने को कतई राजी नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details