हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: ज्वेलर्स की दुकान से ढाई लाख की चोरी, चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर - ambala crime news

अंबाला में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

robbery at jeweller shop in ambala
ज्वेलर्स की दुकान

By

Published : Dec 10, 2019, 5:22 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी पर सख्त पहरा होने के बावजूद भी आपराधिक घटनाओं पर शिकंजे पर लगाम नहीं लग रहा है. चोरी और लूट की वारदात को बदमाश आसान से अंजाम दे रहे है. ताजा मामला अंबाला छावनी का ही है जहां चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी सेंध लगाई.

ज्वेलर्स की दुकान से ढाई लाख की चोरी

चोरों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात का ये सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. ये पूरा मामला जिले के सुंदर नगर इलाके का है, जहां महक ज्वेलर्स नाम की दुकान पर ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है.

ज्वेलर्स की दुकान से ढाई लाख की चोरी, देखें वीडियो

अंदर रखा सारा सामान लेकर चोर फरार

शातिर चोरों ने पहले तो दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद अंदर रखा नगदी और सारा सामान लेकर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए. जब दुकान के मालिक खेमंत वर्मा ने सुबह दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. दुकान के अंदर कुछ भी नहीं बचा था.

जिले में दिनों-दिन बढ़ रहा चोरी की वारदात

आपको बता दें कि चोरी और लूट की आपराधिक घटनाएं जिले में सबसे ज्यादा बड़ी है. आकड़ो पर नजर डाले तो जनवरी से नवंबर तक करीब 200 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी है. उधर, आपराधिक घटना को रोकने के लिए पुलिस ने गश्त भी बढ़ाई है, लेकिन उसका भी असर नहीं दिखाई दे रहा और चोर बेहद सक्रिय है.

मामला सीसीटीवी में कैद

फिलहाल दुकान के मालिक खेमंत ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस सीसीटीवी के मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details