अंबाला: सोमवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर अंबाला बस स्टैंड पर 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है. उन्होंने सरकार से इस पॉलिसी को रद्द करने की मांग की है. कर्मचारियों ने सरकार को 10 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, यदि सरकार इस पॉलिसी को रद्द नहीं करती तो 11 जून को पूरे हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर सरकार नहीं मानती तो पुराना इतिहास दोहराया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों की सहमति के बिना ही कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी है. जिसको लेकर कर्मचारियों में खासा रोष देखा जा रहा है.