अंबाला: अनलॉक 1 के चलते सरकार ने धीरे-धीरे सब कुछ खोलने का फैसला लिया है. हरियाणा में रोडवेज बसों के भी संचालन की अनुमति दे दी गई है, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते कई बसें डिपो पर ही खड़ी हैं.
बता दें कि बसों में पर्याप्त यात्री ना होने के चलते ज्यादातर बसें वर्कशॉप पर खड़ी हैं. रोडवेज डिपो के डयूटी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह मान ने बताया कि अभी इंटर स्टेट बस अंबाला डिपो से नहीं चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर अंबाला डिपो की 19 बसें चल रही हैं, जिनमें से 10 ऑनलाइन और 9 बसे ऑफलाइन बुकिंग के तहत चलाई जा रही हैं.
यात्रियों की कमी के चलते डिपो पर ही खड़ी है रोडवेज बस, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि अंबाला से पंचकूला, चंडीगढ़, यमुनानगर, रोहतक, करनाल और इसके अलावा लोकल रूट्स पर बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन यात्रियों की कमी की वजह से कई रूट कैंसिल हो रहे हैं.
ये भी जानें-सीएम फतेहाबाद और सिरसा से करेंगे 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से मिले छूट के बाद रोडवेज बसों को चलाने का फैसला लिया था. इसकों लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए थे. लॉकडाउन के चलते लोग अभी भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और जरूरी कारणों से ही सफर कर रहे हैं,