अंबाला: दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर आज यानी बुधवार को भीषण सड़क हादसा (Road accident in Ambala) देखने को मिला, जहां अंबाला छावनी की तरफ से अंबाला सिटी की तरफ आ रही एक कार ट्रकों की टक्कर से पलट गई और देखते ही देखते कार में आग लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी में छोटा बच्चा और उसके मां-बाप मौजूद थे, लकिन गनीमत ये रही कि समय रहते वो गाड़ी के बाहर निकल गए. कार में सवार लोगों का आरोप है कि वह अपने बच्चे के साथ अंबाला छावनी से घर जा रहे थे कि रास्ते में दो ट्रकों ने उनकी कार को टक्कर मारी. जिससे कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई, जिसके बाद कार में आग लग गई, लेकिन दोनों ट्रक चालकों ने उनकी गाड़ी से बाहर निकलने में कोई मदद नहीं की. वो खुद गाड़ी से कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकले.