हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में ट्रकों की टक्कर से पलटी कार में लगी आग, कार सवार परिवार सुरक्षित - Haryana Latest News

अंबाला में बुधवार को दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (Road accident in Ambala) हो गया. हादसा कार का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से हुआ.

Road accident in Ambala
Road accident in Ambala

By

Published : Apr 13, 2022, 7:08 PM IST

अंबाला: दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर आज यानी बुधवार को भीषण सड़क हादसा (Road accident in Ambala) देखने को मिला, जहां अंबाला छावनी की तरफ से अंबाला सिटी की तरफ आ रही एक कार ट्रकों की टक्कर से पलट गई और देखते ही देखते कार में आग लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी में छोटा बच्चा और उसके मां-बाप मौजूद थे, लकिन गनीमत ये रही कि समय रहते वो गाड़ी के बाहर निकल गए. कार में सवार लोगों का आरोप है कि वह अपने बच्चे के साथ अंबाला छावनी से घर जा रहे थे कि रास्ते में दो ट्रकों ने उनकी कार को टक्कर मारी. जिससे कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई, जिसके बाद कार में आग लग गई, लेकिन दोनों ट्रक चालकों ने उनकी गाड़ी से बाहर निकलने में कोई मदद नहीं की. वो खुद गाड़ी से कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकले.

अंबाला में ट्रकों की टक्कर से पलटी कार में लगी आग, कार सवार परिवार सुरक्षित

ये भी पढ़ें- सिरसा में ओवरटेक करने के चलते कार बस में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल

वहीं ट्रक चालक ने कार सवार लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि कार तेज रफ्तार में थी और रांग साइड से क्रॉस करने की कोशिश कर रही थी. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी बबली कुमार ने बताया कि दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ दो ट्रक जा रहे थे, जिनके पीछे से आ रही कार ने जब रोड क्रॉस करने की कोशिश की तो ट्रकों की कार से टक्कर हो गई, जिसकी वजह से कार रोड की दूसरी साइड जाकर पलट गई और उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि कार में मौजूद सभी लोग सही सलामत हैं और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details