हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Ambala: अंबाला में ट्रक और कार की भिड़ंत, मां-बेटे की मौत, 3 परिजन घायल, शादी से लौट रहा था परिवार - अंबाला में तेपला गांव के पास हुई दुर्घटना

अंबाला में साहा स्थित तेपला में जगाधरी रोड पर ट्रक और कार में हुई भीषण भिड़ंत (Road Accident in Ambala) में मां और 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई वहीं 3 अन्य परिजन घायल हो गए. यह सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.

road accident in ambala car collided with truck in Ambala accident near tepla in ambala
अंबाला में ट्रक और कार की भिड़ंत, मां-बेटे की मौत और 3 परिजन घायल, शादी समारोह से घर लौट रहा था परिवार

By

Published : Jan 16, 2023, 7:41 PM IST

अंबाला में हुई ट्रक और कार की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत.

अंबाला: जिले में तेपला के पास जगाधरी रोड पर सोमवार सुबह हुई भीषण दुर्घटना में कार सवार मां और 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. इस हादसे में 3 अन्य परिजन गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार लुधियाना में एक शादी समारोह से वापस यमुनानगर लौट रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया. मौके पर पहुंची अंबाला की साहा थाना पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया और शव‌‌ को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार यमुनानगर का परिवार सोमवार सुबह लुधियाना में शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था. इस दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. ट्रक और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों मृतक मां-बेटे हैं.

पढ़ें:फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

मृतक बेटे की उम्र 11 साल और मां की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. साहा थाने के एसएचओ यशदीप सिंह का कहना है कि पूरा परिवार लुधियाना में हुई शादी से वापस लौट रहा था. कार में परिवार के पांच सदस्य सवार थे. तेपला के पास कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे दो सदस्यों की मौके पर मौत हो गई. घायल व्यक्तियों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें:नूंह गैंगरेप मामले में पुलिस की लापरवाही, गुस्साए लोगों ने नूंह पलपल रोड किया जाम

पुलिस के अनुसार यमुनानगर के लालद्वारा निवासी शशि अपने परिवार के साथ लुधियाना के माछीवाड़ा में अपनी भांजी की शादी में गए थे. वह विदाई के बाद सोमवार सुबह अपनी अर्टिगा कार से वापस यमुनानगर लौट रहे थे. इस दौरान तेपला के पास जगाधरी जीटी रोड पर उनकी कार खड़े ट्रक से जा टकराई. पुलिस प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बता रही है, हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details