हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में पाबंदी के बाद भी मंडियों में हो रही फल-सब्जियों की रिटेल बिक्री

सरकार ने मंडी में रिटेल बिक्री होने पर रोक लगाई है, लेकिन अंबाला मंडी में कुछ दुकानदार सब्जी और फलों की रिटेल बिक्री कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

retail sale in ambala mandi
अंबाला में पाबंदी के बाद भी मंडियों में हो रही फल-सब्जियों की रिटेल बिक्री

By

Published : Mar 30, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:53 PM IST

अंबाला:कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. सरकार ने प्रदेश की सब्जी मंडियों में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए मंडियों से रिटेल फल और सब्जियां बेचने पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन दुकान सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

अंबाला में पाबंदी के बाद भी मंडियों में हो रही फल-सब्जियों की रिटेल बिक्री

दरअसल अंबाला शहर की नई फल एंव सब्जी मंडी में सरकार की ओर से फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री पर पाबंदी लगाई है. जिसके चलते अंबाला मंडी में कई रिटेल फल और सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की फड़ियां मंडी के अधिकारियों ने बंद करवा दी, लेकिन बावजूद इसके मंडी में फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री लगातार जारी है. मंडी में धड़ल्ले से फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री जारी है. यहां दुकानदार मनमर्जी के दामों पर जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

वहीं इस दौरान फड़ी लगाने वालों ने आरोप लगाया कि मंडी बोर्ड ने उनकी फड़ियां तो हटवा दी, लेकिन बड़े दुकानदार आज भी मंडी से रिटेल सामान बेच रहे हैं और जब उन्होंने इसकी शिकायत बोर्ड से की तो बोर्ड ने उन्हें ही गली-मोहल्लों में जाकर सब्जी बेचने की नसीहत दी.

क्या कहा गृह मंत्री ने?

जब इस बारे में मंडी में मौजूद बोर्ड के अधिकारीयों से भी बातचीत की तो वो इस बात पर अड़े रहे कि मंडी में रिटेल बिक्री नहीं की जा रही है. वहीं जब इस बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि मंडी में भीड़ जमा न हो इसके लिए ये आदेश जारी किए गए हैं और मंडी से किसी को भी रिटेल सामान बेचने की इजाजत नहीं है. विज की माने तो मंडी बोर्ड ने फल सब्जियों के रेट भी तय किए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details