अंबाला:कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. सरकार ने प्रदेश की सब्जी मंडियों में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए मंडियों से रिटेल फल और सब्जियां बेचने पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन दुकान सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
दरअसल अंबाला शहर की नई फल एंव सब्जी मंडी में सरकार की ओर से फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री पर पाबंदी लगाई है. जिसके चलते अंबाला मंडी में कई रिटेल फल और सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की फड़ियां मंडी के अधिकारियों ने बंद करवा दी, लेकिन बावजूद इसके मंडी में फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री लगातार जारी है. मंडी में धड़ल्ले से फल और सब्जियों की रिटेल बिक्री जारी है. यहां दुकानदार मनमर्जी के दामों पर जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद