हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव, दी गई अस्पताल से छुट्टी - अंबाला में कोरोना वायरस

पिछले दिनों थाईलैंड से अंबाला वापस आई युवती को कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.युवती के सैंपल लेकर दिल्ली और पुणे भेजे गए थे. जांच के बाद रिपोर्ट राहत देने वाली आई है. युवती की रिपोर्ट नेगेटिव है.

patient of corona virus ambala
कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Feb 24, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 6:33 PM IST

अंबाला: कोरोना वायरस का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस पर अलर्ट का ही नतीजा है कि भारत में कोरोना वायरस भयावह रूप नहीं ले पाया. इस बीच अंबाला में कोरोना वायरस की संदिग्ध युवकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना वायरस की संदिग्ध के तौर पर एक 20 वर्षीय युवती अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी. जिस के सैंपल जांच के लिए दिल्ली और पुणे भेजे गए थे. जांच के बाद युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद युवती को मिली छुट्टी

बता दें कि पिछले दिनों थाईलैंड से अंबाला वापस आई युवती को कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती की गई युवती के सैंपल लेकर दिल्ली और पुणे भेजे गए थे. जांच के बाद रिपोर्ट राहत देने वाली आई है. युवती की रिपोर्ट नेगेटिव है यानी उसे कोरोना वायरस जैसी कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम

रिपोर्ट आने के बाद युवती को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब युवती की हालत बिल्कुल ठीक है. डॉक्टरों का कहना है जो भी लोग विदेश से यात्रा कर भारत आ रहे हैं, उन्हें सरकारी आदेशों के तहत निगरानी में रखा जा रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details