अंबाला:नगर निगम के रेंट क्लर्क को अपने काम मे लापरवाही बरतने और अधिकारियों के खिलाफ फोन पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. जिसके चलते रेंट क्लर्क सुरेंद्र गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि रेंट क्लर्क के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है.
वायरल ऑडियो पर की गई कार्रवाई: कमिश्नर
अंबाला नगर निगम कमिश्नर डॉ. पार्थ गुप्ता ने कहा कि रेंट क्लर्क सुरेंद्र गौतम के खिलाफ लंबे समय से मिल रही शिकायतों और एक वायरल ऑडियो के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
अंबाला नगर निगम के क्लर्क को वायरल ऑडियो मामले में किया गया सस्पेंड पहले भी दी जा चुकी थी चेतावनी: कमिश्नर
नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि रेंट क्लर्क का जो ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें काफी गंभीर बाते कही गई हैं. निगम कमिश्नर ने बताया कि रेंट क्लर्क को पहले भी काम सही ढंग से करने के लिए चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद उनके खिलाफ शिकायतों का सिलसिला जारी रहा. जिसके चलते गुरुवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.