अंबाला:अंबाला में नगर निगम चुनावों का पारा चढ़ गया है. ऐसे में बीजेपी के आला नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल ली है. रविवार को अंबाला में केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अंबाला नगर निगम के चुनावों के लिए जनता से वोट और समर्थन की अपील की. लेकिन सरकार से नाराज किसानों ने फिरसे भाजपा नेताओं का घेराव किया और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया.
'यूं ही झंडे लिए फिर रहे हैं'
जिसके बाद आज फिर बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने बयान दे डाला कि ये तो दो ढाई महीने से यूं ही झंडे लिए फिर रहे हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत कर मसला हल करने का हर संभव प्रयास कर रही है.