हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रतनलाल कटारिया ने किसान आंदोलन को बताया बिना सिर पैर की लड़ाई, टिकैत पर कसा तंज - ratanlal kataria ambala protest

केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा है कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं वो थूक कर भागने वालों में से हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग कानून को गलत तो बता नहीं पाए. साथ ही उन्होंने राकेश टिकैत पर तंज कसा और ये भी कहा कि किसान आंदोलन बिना सिर पैर की लड़ाई है.

ratanlal kataria
ratanlal kataria

By

Published : Feb 27, 2021, 9:34 PM IST

अंबाला:देशभर में बीजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हरियाणा के अंबाला से सांसद एंव केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया इन दिनों कुछ ज्यादा ही किसानों के निशाने पर हैं. अक्सर अंबाला में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले कटारिया को हर बार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढे़ं-नौदीप कौर EXCLUSIVE: मुझे पुलिस ने बेरहमी से पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट आई है

इसी को लेकर रतनलाल कटारिया ने आज खुलकर मीडिया से बात की. कटारिया ने बताया कि अंबाला किसानों के आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा है, क्योंकि यहां से पंजाब कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में किसानों का सबसे बड़ा शिकार वो हो रहे हैं. कटारिया ने कहा कि ये कहीं कृषि कानूनों की कमी नहीं बता पाए हैं और इनका काम थूक कर भागने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'किसान आंदोलन बिना सिर पैर की लड़ाई है'

किसान नेता राकेश टिकैत अब लाखों ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के अंदर कूच करने की बात कह रहे हैं. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कटारिया ने टिकैत को पीएम मोदी के साथ बैठकर बात करने की नसीहत दी. कटारिया ने कहा कि पूरे देश में 43 लाख ट्रैक्टर हैं और टिकैत 40 लाख लेकर दिल्ली जाने की बात करते हैं. कटारिया यहीं नहीं रुके और उन्होंने किसानों के आंदोलन को बिना सिर पैर की लड़ाई बता दिया.

ये भी पढे़ं-बिजली विभाग की रेड: रणजीत चौटाला ने कहा- 1100 से अधिक चोरी के मामले पकड़े

बंगाल में चुनावों को लेकर भी कटारिया ने भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि बंगाल से ममता जा रही हैं और बीजेपी आ रही है. वहीं कटारिया से जब बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल किया गया तो कटारिया अजीबोगरीब तर्क देते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि अब जैसे-जैसे गर्मी आएगी वैसे-वैसे महंगाई कम कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details