अंबाला:सोमवार को अंबाला पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने कृषि कानूनों को लेकर पत्रकार वार्ता की. कटारिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस आज इन कानूनों का विरोध कर रही है.
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भानू प्रताप सिंह और शरद जोशी कमेटी बनी और इन दोनों कमेटियों ने इन बिलों को हरी झंडी दी. कांग्रेस के 2019 के मेनिफेस्टो में इसका जिक्र भी था.
राहुल गांधी के बयान पर कटारिया का पलटवार, देखें वीडियो कटारिया ने इस दौरान राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आते ही इन बिलों को फाड़ कर डस्टबिन में डाल दिया जाएगा. कटारिया ने कहा इस वक्त फिलहाल कांग्रेस डस्टबिन में है.
ये भी पढे़ं-जुबानी जंग हुई तेज! योगेश्वर दत्त ने पूर्व सीएम हुड्डा को दी बरोदा में उम्मीदवार ना उतारने की सलाह
कटारिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा इन कानूनों से किसानों को कोई दिक्क्त नहीं आने दी जाएगी. किसानों की सूई जितनी जमीन भी नहीं जाएगी. किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने पर कहा कांग्रेस की सरकार इतने समय तक कहती रही, कानून कभी नहीं बनाया.