अंबाला: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मोदी मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. अंबाला लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा को हराने वाले रतन लाल कटारिया को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. कटारिया को केंद्रीय सामाजिक न्याय और जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
'नौकरियां, औद्योगिक विकास और किसानों के हित में करूंगा काम' - loksabha elections
अंबाला लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया रविवार को अंबाला पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रतन लाल कटारिया ने पार्टी नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.
रतन लाल कटारिया
रविवार को रत्न लाल कटारिया अंबाला पहुंचे और केबिनेट मंत्री अनिल विज सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा कि वो अंबाला में नौकरियां और औद्योगिक विकास के काम के साथ युवाओं और किसानों के हक में भी काम करेंगे.
कटारिया ने कहा कि मंत्रालय मिलने से वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जो मिला अच्छा हैं और उन्होंने कभी कोई मांग नहीं की बल्कि एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम किया है.