अंबालाःकेंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने शहीद उधम सिंह की जयंती के मौके पर शहर के सेक्टर 10 में शहीद उधम सिंह चौक का अनावरण किया. इस दौरान अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी कटारिया के साथ मौजूद रहे. चौक का अनावरण करने के बाद सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि शहीद उधम सिंह की कुरबानी को देश का बच्चा बच्चा जनता है और वो सभी के लिए प्रेरणा हैं.
बच्चा-बच्चा जानता है शहीद उधम सिंह के किस्से- सांसद
मीडया से रूबरू होते हुए कटारिया ने कहा कि आज देश का बच्चा बच्चा शहीद उधम सिंह की कुर्बानी को जनता है कि किस तरह उन्होंने जलियांवाला बाग के नरसंहार का इंग्लैंड जाकर बदला लिया था. शहीद उधम सिंह जयंती के मौके पर अंबाला में शहीद उधम सिंह चौक का अनावरण किया गया. चौक का अनवारण करने केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल और पूर्व मेयर रमेश मल भी मौजूद रहे.