हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते - ratanlal kataria farmers agitation

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किसानों को लेकर विवादिता बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को काले झंडे दिखाने ही थे तो कहीं और मर लेते. उनके इस बयान के बाद किसानों में काफी गुस्सा है.

ratan lal kataria farmers protest
ratan lal kataria farmers protest

By

Published : Dec 1, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:14 PM IST

अंबाला:रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को प्रदर्शन ही करना था और काले झंडे दिखाने ही थे तो कहीं और मर लेते.

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, देखें वीडियो

दरअसल, कटारिया अंबाला में रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे थे. जैसे ही रतनलाल कटारिया समारोह स्थल पर पहुंचे तो किसान काले झंडे लेकर पहुंच गए और सरकार का विरोध किया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए रतनलाल कटारिया ने किसानों को लेकर विवादित बयान दे दिया.

ये भी पढे़ं-निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

रतनलाल कटारिया ने कहा कि उनके आज अंबाला में 7-8 कार्यक्रम हैं और अगर किसानों को उनका विरोध करना ही था तो कहीं और मर लेते. कटारिया ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इन काले झंडे दिखाने वालों को सद्बुद्धि दें.

वहीं विरोध करने आए किसानों का कहना है कि वो कृषि कानूनों को वापस करवाकर ही दम लेंगे. किसानों ने कहा कि रतनलाल कटारिया पांच साल में तो नजर नहीं आए, लेकिन आज किसान काले झंडे लेकर उनका स्वागत करने पहुंचे हैं. इसके साथ-साथ किसानों ने प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किए गए मुकदमों का भी विरोध जताया.

Last Updated : Dec 1, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details