हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की घोषणा, कल सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद - 16 अगस्त को एक दिन की सरकारी छुट्टी

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अंबाला में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा प्रदेश में कल यानी 16 अगस्त को एक दिन की सरकारी सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

सरकारी संस्थाने रहेंगी बंद

By

Published : Aug 15, 2019, 3:31 PM IST

अंबालाः शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज अंबाला में जिला स्तरीय 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चे बहुत मेहनत करते हैं. इसलिए कल 16 अगस्त को हरियाणा में शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी होगी.

16 अगस्त को हरियाणा में सरकारी संस्थाने रहेंगी बंद

सोनीपत में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सरकारी संस्थानों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता और संघर्ष का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अंबाला से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है और आपातकाल के समय में यहां की जेल में भी रहा हूं.

वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने पर शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आज देश को एक बहादुर प्रधानमंत्री मिला है जिसके कारण ही आज हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का झंडा लहरा रहे हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मुद्दे को उठाते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो मुखर्जी की मौत की भी जांच करवाने की मांग कर रहें है इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर से दुश्मनों को खत्म करके विस्थापित पंडितों को पुन: बसाने की भी मांग की है.

रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में लिंगानुपात बहुत अच्छा है, हमारे बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकारी स्कूलों में इस बार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details