अंबालाः शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज अंबाला में जिला स्तरीय 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चे बहुत मेहनत करते हैं. इसलिए कल 16 अगस्त को हरियाणा में शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी होगी.
सोनीपत में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सरकारी संस्थानों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता और संघर्ष का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अंबाला से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है और आपातकाल के समय में यहां की जेल में भी रहा हूं.