अंबाला:आज तक आपने सुना होगा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, लेकिन इसकी जिंदा मिसाल अंबाला में देखने को मिली है. अंबाला शहर क्षेत्र की अग्रसेन चौक मार्केट के लोग इस खुशी के गवाह बने हैं. दरअसल अंबाला शहर की अग्रसेन मार्केट में एक रजनीकांत नाम का व्यक्ति रहता है. जिसका आज तक किसी ने जन्म दिन नहीं मनाया. रजनीकांत दिमागी तौर पर कमजोर है.
भावुक रजनीकांत
रजनीकांत के जन्मदिन पर ऑटो चालक और चाय की रेहड़ी वालों ने रजनीकांत के जन्मदिन पर केक काटा और मार्केट में मिठाई बांटी. इस मौके पर रजनीकांत काफी खुश थे. लोगों को इस तरह से जन्मदिन मनाते देखकर रजनीकांत काफी भावुक हो गए. जब मीडिया ने उनसे पूछा आपको कैसा लग रहा है तो वो कुछ ज्यादा नहीं बोल पाए. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं.
लोगों की मदद करता है रजनीकांत