अंबाला: कोरोना काल के लगभग 2 साल बाद शताब्दी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को फिर से गर्मागर्म खाने की सुविधा (food services start in express trains) मिलेगी. जल्द ही चंडीगढ़ और कालका शताब्दी में छावनी रेलवे स्टेशन के बेस किचन में तैयार खाना परोसा (cooked food in express trains) जाएगा. अभी ट्रनों में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने स्टाल से ही खाना खरीदना पड़ता है.
बता दें कि 20 मार्च 2020 से रेलवे ने यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन और बेस किचन में तैयार खाने की सुविधा को पूर्णतौर पर बंद कर दिया था. धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को हिदायत दी गई कि वे घर से ही तैयार खाने को सफर के दौरान साथ लेकर आएं. करीब 6 महीने बाद ट्रेनों में डिब्बा पैक किए भोजन (Ready To Eat Food) की सुविधा शुरू की गई, जो कि ठंडा होता था. इस वजह से लोगों को प्लेटफार्म से खाना खरीदना पड़ता था.
रेलवे ने अब ट्रेन में खाना देने की सर्विस दोबारा शुरू कर दी है. जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने अच्छा फैसला बताया है. यात्रियों का कहना हैकि कई बार ट्रेन का किसी स्टेशन पर ठहराव कम होता है, एक लंबी दूरी के ट्रेनों में कई घंटे ट्रेन लगातार चलती रहती है. उस दौरान काफी मुश्किलें होती है.