अंबाला: काफी समय बाद रेलवे की सेवा में लगे कुलियों की सरकार ने सुध ली है. आपको बता दें कि रेलवे के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब जिस भी स्टेशन पर 50 से ज्यादा कुलियों की संख्यो होगी, वहां पर उनकी सुख सुविधाओं के लिए नए रेस्ट हाउस बनाएं जाएंगे और उसमें एलईडी टीवी से लेकर बेड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि कुलियों के कार्य को और आसान बनाने के लिए स्टेशन पर ट्रॉली पथ भी बनाए जाएंगे.
रेलवे मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों को कुलियों ने बताया आधारहीन
रेलवे मंत्रालय ने लंबे समय के बाद स्टेशनों पर लाइसेंस्ड कुलियों की सुध ली है. रेलवे की नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब स्टेशनों पर कुलियों को काफी नई सुख सुविघाएं प्राप्त हो पाएंगी.
कुलियों से जब इस बारे में बात की गई तो उनके विचार इसको लेकर काफी अलग दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग है की वो उनकी सुविधा के लिए ये सब ना करके बल्कि उन्हें रेलवे में डी ग्रेड की नौकरी दे. साथ ही उन्होंने इन सेवाओं को लेकर कहा कि ये बातें आधारहीन है.
कुलियों ने बताया कि जब हमारे पास काम ही नहीं होगा तो हम इन सेवाओं को लेकर क्या करेंगे. हमारी रेलवे बोर्ड से यह गुजारिश है कि हमें रेलवे के अंदर ग्रुप डी के तहत ट्रैक मैन इत्यादि पोस्टों पर भर्ती किया जाए.