हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 4 दिन की भूख हड़ताल - अंबाला रेलवे स्टेशन

Railway Employees Protest Ambala: नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन और उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने मिलकर अंबाला में प्रदर्शन किया. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दोनों यूनियन ने 4 दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2024, 1:56 PM IST

अंबाला: NRMU (National Railway Majdoor Union) और URMU (Uttar Railway Majdoor Union) पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चार दिन की भूख हड़ताल पर है. दोनों यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं. दोनों यूनियन के कर्मचारी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक और UTS (Unreserved Ticketing System) काउंटर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

इस हड़ताल में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दोनों रेल यूनियन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो फिर केंद्र जनरल सेक्रेटरी के जो भी आदेश होंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दोनों यूनियन सरकार की नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रही हैं.

इसके अलावा दोनों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. इसी को लेकर NRMU और URMU ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चार दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया है. दोनों यूनियन की तरफ से कहा गया कि हमने ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए भूख हड़ताल की है. उन्होंने कहा कि ये पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है. हमारी ओढ़नी है. ये हर कर्मचारी का हक है, जो पुरानी पेंशन सरकार ने बंद कर दी है. उसी की हम पुरजोर मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये हमारी चार दिन की भूख हड़ताल है. अगर फिर भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तो फिर केंद्र जनरल सेक्रेटरी के जो भी आदेश होंगे उसके अनुसार आगे की करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को इस भूख हड़ताल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये सभी कर्मचारी छुट्टी लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में भीषण ठंड के बीच मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, बकाये वेतन की मांग

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details