अंबाला: NRMU (National Railway Majdoor Union) और URMU (Uttar Railway Majdoor Union) पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चार दिन की भूख हड़ताल पर है. दोनों यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं. दोनों यूनियन के कर्मचारी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक और UTS (Unreserved Ticketing System) काउंटर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
इस हड़ताल में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दोनों रेल यूनियन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो फिर केंद्र जनरल सेक्रेटरी के जो भी आदेश होंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दोनों यूनियन सरकार की नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रही हैं.
इसके अलावा दोनों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. इसी को लेकर NRMU और URMU ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चार दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया है. दोनों यूनियन की तरफ से कहा गया कि हमने ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए भूख हड़ताल की है. उन्होंने कहा कि ये पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है. हमारी ओढ़नी है. ये हर कर्मचारी का हक है, जो पुरानी पेंशन सरकार ने बंद कर दी है. उसी की हम पुरजोर मांग कर रहे हैं.