अंबाला: 64वां राष्ट्रीय रेलवेज पुरस्कार वितरण समारोह एवं रेल प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर लिया उसके बाद रेलवेज के 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह और प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ किया.
अंबाला: 64वें राष्ट्रीय रेलवेज पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे सीएम - रेल राज्य मंत्री
शनिवार को अंबाला में 64वें राष्ट्रीय रेलवेज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.
64वें राष्ट्रीय रेलवेज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
इस मौके पर उनके साथ रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी मौजूद थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की केंद्रीय रेल विभाग ने हरियाणा प्रदेश के लिए रेल की बहुत ही सौगातें दी हैं, जिनमें रेल कोच फैक्ट्री बनाने की योजना भी शामिल है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने पहले से ही जमीन मुहैया करवा रखी है.