हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rail Roko Andolan In Panjab: पंजाब के रेल रोको आंदोलन का हरियाणा में असर, रेलवे ने 36 ट्रेनें की रद्द, 22 के रूट डायवर्ट, यात्रीगण परेशान - हरियाणा रेलवे विभाग

Rail Roko Andolan In Panjab: पंजाब में रेल रोको आंदोलन के चलते किसान रेल ट्रैक पर डटे हुए हैं. जिसकी वजह से रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. वहीं, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Trains canceled in Haryana
हरियाणा में ट्रेनें रद्द

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 5:42 PM IST

हरियाणा में रेल यात्री परेशान

अंबाला:पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार यानी दूसरे दिन भी जारी है. प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हैं. गुरुवार को किसानों के 19 संगठनों ने राज्यभर में 17 जगहों पर रेल ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. किसानों के इस आंदोलन के कारण रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. जबकि 20 ट्रेनों के रूट शॉर्ट किए गए हैं. किसान आंदोलन के चलते न केवल पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित कई राज्यों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Sonipat Railway Station Accident: ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का पैर फिसला, मौके पर दर्दनाक मौत

पंजाब में रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हैं. पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण लोग बसों व निजी वाहनों से सफर तय करने को मजबूर हैं. जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है. जिसके चलते बार-बार जाम की समस्या पैदा हो रही है. पंजाब जाने वाले यात्री अंबाला तक ट्रेन से आ रहे हैं और आगे बसों द्वारा सफर कर रहे हैं.

अंबाला में यात्रियों का कहना है कि उन्हें न तो ट्रेनों की टाइमिंग पता चल पा रही है और न ही वह अपनी मंजिल तक पहुंच पा रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करने पर भी ट्रेन नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यात्रियों का कहना है कि रेलवे अधिकारी उनसे सही से न बात कर रहे हैं और न ही उन्हें कोई जानकारी दे रहे हैं. जिसके चलते वो दर-दर भटक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Fire in Nuh Grain Market: नूंह अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा की कपास की फसल जलकर राख

यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर भूखे-प्यासे बैठे-बैठे सुबह से शाम हो रही है. आपको बता दें कि किसानों ने गुरदासपुर, मोगा, बटाला, जालंधर कैंट, सुनाम, तारांतरण, नाभा, फिरोजपुर, बठिंडा, अमृतसर आदि स्थानों पर ट्रैक जाम किए गए हैं. पंजाब के 19 किसान संगठन एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एमएसपी गारंटी कानून, बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2023, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details