अंबाला: देश में फैले कोरोना वायरस की आड़ में मुनाफाखोर कैसे दूसरे के लाइसेंस को प्रिंट करके नकली सैनिटाइजर बनाने पर उतारू हैं, ये अंबाला में ड्रग विभाग की पड़ी रेड के बाद देखने को मिला. ड्रग विभाग ने सूचना के आधार पर बीडी फ्लोर मिल के पीछे एक घर में बिना लाइसेंस किसी और कंपनी के नाम पर नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
अंबाला में नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ रेड के दौरान सैकड़ों बोतल नकली सैनिटाइजर सहित बोतल के ढक्कन और रैपर भी बरामद किए गए हैं. दरअसल एक अंग्रेजी दवा निर्माता कंपनी के मालिक योगेश मिड्ढा ने ड्रग विभाग के उच्च अधिकारीयों को सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम पर अवैध तरीके से सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं.
सूचना पर ड्रग्स कमिश्नर ने असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर की अगुवाई में टीम का गठन करके बीडी फ्लोर मिल के पीछे कॉलोनी के एक मकान में रेड की. जहां उन्हें नकली सैनिटाइजर बनाने की कंपनी से सैनिटाइजर बरामद किए. मौके से जय चंद नाम के आरोपी को हिरासत में लिया गया. साथ ही फैक्ट्री की तालाशी लेने पर उसे सील कर दिया गया.
ये भी पढ़िए:जींद: जनता कर्फ्यू के चलते सब्जी मंडियों में भीड़, 10 से 20 रुपये तक महंगी बिकी सब्जियां
आरोपी जय चंद ने बताया कि वो तो सिर्फ मजदूरी करता है. उसे एक बोतल के पर 2 रुपये दिए जाते हैं. ये सारा मेटीरियल और मशीनें किसी और की हैं और ये सामान कहां जाता है उसे नहीं पता है.