हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: अंबाला में घने कोहरे में सैकड़ों लोगों के साथ चले राहुल गांधी - अंबाला में भारत जोड़ो यात्रा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंबाला पहुंच गई है. हरियाणा में दूसरे फेज की ये यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) 6 जनवरी को पानीपत से शुरू हुई थी.

Bharat jodo yatra
भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jan 10, 2023, 9:13 AM IST

अंबाला: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) का आज पांचवां दिन है. ये यात्रा कुरुक्षेत्र से होते हुए अंबाला पहुंची. अब अंबाला कैंट से होते हुए यात्रा अंबाला सिटी पहुंच गई है. अंबाला के मॉडल टाउन में यात्रा ने टी ब्रेक लिया है. इससे पहले यात्रा सुबह 6 बजे शाहपुर से शुरू हुई. जिसमें राहुल गांधी सैकड़ों लोगों के साथ घने कोहरे में पैदल चले. हरियाणा में दूसरे फेज की ये यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) 6 जनवरी को पानीपत से शुरू हुई थी.

उसके बाद करनाल और कुरुक्षेत्र होते हुए राहुल गांधी अंबाला पहुंचे. राहुल गांधी साढ़े 3 बजे हरियाणा-पंजाब सीमा (शंभू बॉर्डर से) पंजाब में एंट्री करेंगे. सोमवार को ये यात्रा कुरुक्षेत्र से अंबाला पहुंची थी. जहां राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर (rahul gandhi on rss and bjp) हमला बोला. अंबाला के मोहड़ा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस वाले 21वीं सदी के कौरव हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने आरएसएस को बताया 21वीं सदी का कौरव

राहुल गांधी ने कहा कि कि आरआरएस वाले कभी हर-हर महादेव का नारा नहीं लगाते हैं, क्योंकि भगवान शिव तपस्वी थे और ये आरएसएस वाले तपस्वियों को पसंद नहीं करते. वहीं, दीपेंद्र भी तुरंत उठ गए और सैलजा के लिए जगह बनाई. वहीं सैलजना ने भी मंच से रैली को संबोधित किया. वहां सैलजा बोलती रही और वहां राहुल गांधी के सामने लोग दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा के नारे लगाते रहे. हालांकि इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा लोगों को इशारा कर बैठ जाने की गुजारिश करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details