हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला सेंट्रल जेल में हुई रेडियो स्टेशन की शुरुआत, 6 कैदी बनाए गए RJ

अंबाला सेंट्रल जेल में आज रेडियो स्टेशन की शुरुआत हुई. गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि रेडियो के माध्यम से कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अंबाला केंद्रीय कारागार के 6 कैदियों को रेडियो जॉकी के लिए चुना गया है.

Radio station started in Ambala Central Jail
Radio station started in Ambala Central Jail

By

Published : Feb 26, 2021, 8:31 PM IST

अंबाला:केंद्रीय जेल अंबाला में गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने जेल रेडियो का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीजीपी जेल के. सेल्वराज भी उपस्थित रहे. गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल जेल (अंबाला) में बंदियों के कल्याणार्थ और उनमें सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए आज जेल रेडियो शुरू किया गया है.

अंबाला की सेंट्रल जेल हरियाणा की तीन केंद्रीय जेलों में से एक है जहां पर जेल रेडियो की शुरुआत हुई है और ये जेल भारत की एक ऐतिहासिक जेल भी है. जेल रेडियो का उद्देश्य जेल में कला, रचनात्मकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 56 HCS के तबादले

एससीएस अरोड़ा ने कहा कि राज्य के पहले जेल रेडियो का उद्घाटन 16 जनवरी, 2021 को पानीपत में हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह के करकमलों द्वारा किया गया था. वीसी के माध्यम से हम भी शामिल हुए थे.

इसके बाद जिला जेल फरीदाबाद में जेल रेडियो की शुरुआत की गई और अब अंबाला सेंट्रल जेल ऐसी तीसरी जेल है, जिसमें जेल रेडियो की शुरुआत हुई है. वैसे तो जेल की अपनी दूनिया है, लेकिन रेडियो शुरू होने से बाहरी दूनिया के साथ जेल के कैदी जुड़े रहेंगे.

ये भी पढे़ं-हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम और समय सारिणी के तहत रेडियो से विषय सामग्री प्रसारित होती रहेगी. इस विषय मे 21 बंदियों को हरियाणा की विभिन्न जेलों से रेडियो जॉकी के रूप में चुना गया था, जिनमें से 6 अंबाला जेल से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details