अंबाला: देश में जारी कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार का फोकस लूज होता नजर आ रहा है. दूसरे लॉकडाउन तक जो सरकार सिर्फ और सिर्फ कोरोना के खिलाफ दिन-रात काम कर रही थी अब वहीं सरकार अवैध शराब की स्मैलिंग के जाल को सुलाझाने में लगी है. इस बीच मंत्रालयों के बीच कॉर्डिनेशन की कमी दिख रही है.
आबकारी विभाग के रुख पर उठे सवाल
दरअसल सूबे के गृह मंत्री अनिल विज भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफ अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं और इस समय में गलती उन्हीं के मंत्रालय के नुमाइंदों ने की है, जिसपर गृह मंत्री दो आरोपी SHO पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं. इस बीच अब गठबंधन सरकार के बीच रिश्तों में खटास की खबर है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि सूबे के खरखौदा में स्थित दो गोदाम, जिनमें शराब रखी गयी थी. उनमें से भारी मात्रा में शराब गायब हो गई है और अब तक आबकारी विभाग से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है.
डिप्टी सीएम का आदेश कब ?
मामला गृह मंत्री अनिल विज के संज्ञान में पहुंचा तो विज अपने चिरपरिचित एक्शन अंदाज में नजर आये और तुरंत लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दे डाले, लेकिन वहीं दूसरे मामले में पुलिस को अभी तक एक्साइज विभाग की शिकायत का इंतजार है.